आंदोलनकारियों ने बैंककर्मी की बाइक जलायी

आंदोलनकारियों ने बैंककर्मी की बाइक जलायी फोटो-27 जलायी गयी बाइक, 28 गौर में जुलूस निकालते आंदोलनकारी– नेपाल में मधेश आंदोलन 105 वें दिन भी जारी– मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर में निकाला विरोध जुलूस– पुलिस दमन का स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में 105 वें दिन भी मधेश आंदोलन जारी रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

आंदोलनकारियों ने बैंककर्मी की बाइक जलायी फोटो-27 जलायी गयी बाइक, 28 गौर में जुलूस निकालते आंदोलनकारी– नेपाल में मधेश आंदोलन 105 वें दिन भी जारी– मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर में निकाला विरोध जुलूस– पुलिस दमन का स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में 105 वें दिन भी मधेश आंदोलन जारी रहा. शुक्रवार को मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बैरगनिया-गौर मुख्य पथ के नो-मेंस लैंड पर बंद का उल्लंघन करनेवाले एक बाइक में आग लगा दिया. जला बाइक रौतहट जिले के गरुड़ा स्थित बैंक कर्मचारी अमृत चौधरी की है. बंद समर्थकों ने बताया कि उक्त बाइक में फुल टंकी पेट्रोल था, जिसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. मना किये जाने पर नहीं माना तो आग लगा दी गयी. सूचना पर पहुंचे नेपाल पुलिस के जवानों ने मामले की छानबीन की. उधर संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गौर नगरपालिका के वार्ड संख्या-11 से जुलूस निकाला. उक्त जुलूस मुख्य मार्ग होकर नो-मेंस लैंड तक गया. जुलूस में शामिल लोग सरकार के विरोध में नारे लगाये. नेपाल स्वास्थ्य कर्मी भी गौर में नेपाल पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में रैली निकाला. रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी धरान अस्पताल में प्रवेश कर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किये गये मारपीट का विरोध कर रहे थे. जुलूस का नेतृत्व तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के नेता अनिल सिंह, सपा के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, संघीय समाजवादी फोरम के जिलाध्यक्ष राम निवास यादव, अजय कुमार गुप्ता, शंभु सुप्रीम, रामेश्वर राय यादव, शंभु गिरी, रेवंत झा आदि ने किया. दुकानें बंद रहने एवं आवागमन ठप रहने से गौर समेत अन्य इलाके में जनजीवन प्रभावित हो गया है. उधर गौर क्रांति द्वार के पास जुलूस के दौरान गुरुवार को गिरफ्तार 25 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version