पस्तिौल, कारतूस व लूट की राशि के साथ 5 बदमाश धराये

पिस्तौल, कारतूस व लूट की राशि के साथ 5 बदमाश धरायेफोटो नंबर-17, जानकारी देते सदर डीएसपी राजीव रंजन, मौजूद डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व धराये बदमाश — 23 नवंबर को पूर्व सांसद के मैनेजर को गोली मार कर लूटी थी 12 लाख की राशि– लुटेरों में ऑटो मोबाइल इंजीनियर व शिक्षक भी शामिल — एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

पिस्तौल, कारतूस व लूट की राशि के साथ 5 बदमाश धरायेफोटो नंबर-17, जानकारी देते सदर डीएसपी राजीव रंजन, मौजूद डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व धराये बदमाश — 23 नवंबर को पूर्व सांसद के मैनेजर को गोली मार कर लूटी थी 12 लाख की राशि– लुटेरों में ऑटो मोबाइल इंजीनियर व शिक्षक भी शामिल — एएसपी अभियान व डुमरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलता सीतामढ़ी : पूर्व सांसद सीताराम यादव के मैनेजर संजय राय की गोली मार कर दिनदहाड़े 12 लाख रुपया लूट लेने के मामले में पिस्तौल, कारतूस व लूट की राशि के साथ 5 बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. यह सफलता एएसपी (अभियान) संजीव कुमार व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत होंडा, मुजफ्फरपुर में ऑटो मोबाइल इंजीनियर व मीठनपुरा स्थित ऑक्सफोर्ड कोचिंग का संचालक क्रमश: राहुल राज व अमित कुमार भी शामिल है. दोनों के निशानदेही पर लूट के मामले में संलिप्त जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा निवासी राकेश सिंह, नानपुर के रायपुर निवासी लक्ष्मण सहनी व पेट्रोल पंप कर्मी सह रून्नीसैदपुर के चकदोनई निवासी पुरूषोत्तम मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, एक देशी रिवाल्वर, 7 जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल व 2.37 लाख 9 सौ रुपया भी बरामद किया है. — वाहन चेकिंग अभियान में लगा सुराग हाथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि 72 घंटा के अंदर गैंग का उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. घटना का खुलासा करने वाले थानाध्यक्ष छोटन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. लूट की घटना को पुलिस ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया था. लूट की घटना के बाद जिले के विभिन्न हिस्सा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस की विशेष नजर उजला रंग के अपाचे मोटरसाइकिल पर थी. इसी क्रम में 26 नवंबर को लगमा में पुलिस को चेकिंग करते देख उजला अपाचे पर सवार एक मोटरसाइकिल सवार भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया. — पहले राकेश चढ़ा पुलिस के हत्थेयुवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश बताया. राकेश की तलाशी लेने के क्रम में एक पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुआ. थाना लाकर कड़ी पूछताछ करने पर राकेश ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने गिरोह के सदस्यों के नाम उगल दिये. राकेश की निशानदेही पर सबसे पहले अमित कुमार समेत गिरोह के पांचों सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में एसआई राजेंद्र साह, औरंगजेब आलम, एएसआई रामबहादुर सिंह व क्यूआरटी टीम भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version