पार्टी को सशक्त बनाने का निर्णय
सीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मो सलाउद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से बाजपट्टी, सीतामढ़ी एवं रीगा विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने पार्टी को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने और प्रति विधानसभा एक लाख सदस्य बनाने का टास्क दिया.
इसके अलावा जिलाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण स्तर पर मतदाताओं की मूलभूत समस्याओं को चिह्नित करते हुए एक पक्ष के अंदर सुझाव मांगा गया. ताकि समस्याओं के निदान के लिए रूपरेखा तैयार कर प्रखंड व जिला स्तर पर कार्रवाई किया जा सके. बैठक का संचालन अभिनंदन कुशवाहा ने किया. मौके पर मोहन कुमार, विजय कुमार, संदीप गुप्ता, मनोहर सिंह, मनोज अग्रवाल, मो जैनुन बैठा, संजय गोस्वामी, रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता, संजीव यादव, वीरेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.