वद्यिालय का होगा समुचित विकास : सांसद

विद्यालय का होगा समुचित विकास : सांसद सीतामढ़ी. स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा ने शनिवार को डुमरा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव स्थित लोकनायक जयप्रकाश उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में 450 छात्रा व 300 छात्र नामांकित हैं, लेकिन उनके पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था नहीं है. नामांकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

विद्यालय का होगा समुचित विकास : सांसद सीतामढ़ी. स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा ने शनिवार को डुमरा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव स्थित लोकनायक जयप्रकाश उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में 450 छात्रा व 300 छात्र नामांकित हैं, लेकिन उनके पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था नहीं है. नामांकित बच्चों की अपेक्षा वर्ग कक्ष व शौचालय का समुचित अभाव है. इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए सांसद से विद्यालय में समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. सांसद ने ग्रामीणों को कहा कि वे डीएम से मिल कर आईपी योजना व संसदीय विकास कोष से वर्ग कक्ष व शौचालय निर्माण की दिशा में अग्रसर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version