तस्करी की 54 मवेशी जब्त, तस्कर फरार
तस्करी की 54 मवेशी जब्त, तस्कर फरार फोटो नंबर-29, जब्त मवेशी के साथ एसएसबी जवान.सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की देर शाम एक साथ 54 मवेशी को जब्त किया. यह कार्रवाई कुम्मा-परिहार मुख्य पथ पर की गयी. गश्ती के क्रम में जवानों ने देखा कि एक जगह बड़ी संख्या में मवेशी […]
तस्करी की 54 मवेशी जब्त, तस्कर फरार फोटो नंबर-29, जब्त मवेशी के साथ एसएसबी जवान.सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की देर शाम एक साथ 54 मवेशी को जब्त किया. यह कार्रवाई कुम्मा-परिहार मुख्य पथ पर की गयी. गश्ती के क्रम में जवानों ने देखा कि एक जगह बड़ी संख्या में मवेशी खड़ा है. वहां पहुंचने पर तस्कर नदारद मिले. रात मे ही सभी मवेशी को जिला कैंप लाने के दौरान बथनाहा कोठी चौक पर रखा गया. सुबह होने पर शनिवार को मुख्यालय के हवाले कर दिया गया. बाद में सभी मवेशी को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी 51 वीं वाहिनी के द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह ने बताया कि दिन में सीमा पर जवान सतर्क रहते हैं. इसी कारण तस्कर कोशिश करते हैं कि रात में अंधेरा का लाभ उठा कर किसी तरह मवेशी को लेकर सीमा पार कर जाये. बावजूद वे पकड़े जाते हैं. बताया कि पकड़े गये मवेशी को तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में लाये थे. यहां क्षेत्रीय बाजारों में उसे बेच दिया जाता.