मोरचा कार्यकर्ताओं ने नेपाली बाइक फूंका

मोरचा कार्यकर्ताओं ने नेपाली बाइक फूंका फोटो-19 प्रदर्शन करते मधेसी, 20 जली बाइक व मौजूद जवान, 32 श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगनेपाल में मधेसी आंदोलन 106 वें दिन भी जारीगौर जा रही भारतीय नंबर की बाइक में तोड़फोड़गुस्साये लोगों ने आंदोलनकारियों के चादर व दरी फेंकेप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन शनिवार को 106 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:55 PM

मोरचा कार्यकर्ताओं ने नेपाली बाइक फूंका फोटो-19 प्रदर्शन करते मधेसी, 20 जली बाइक व मौजूद जवान, 32 श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगनेपाल में मधेसी आंदोलन 106 वें दिन भी जारीगौर जा रही भारतीय नंबर की बाइक में तोड़फोड़गुस्साये लोगों ने आंदोलनकारियों के चादर व दरी फेंकेप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन शनिवार को 106 वें दिन भी जारी रहा. गौर-बैरगनिया रोड के मैत्री पुल के समीप धरना व नाकेबंदी में शामिल कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न से लदी एक नेपाली बाइक में आग लगा दिया, वहीं भारतीय नंबर की एक बाइक में तोड़फोड़ किया. बाइक में आगजनी व तोड़फोड़ से गुस्साये लोगों ने धरना स्थल से चादर व दरी को उठा कर फेंक दिया, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में नेपाल प्रहरी एवं भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. रौतहट जिले के विश्रामपुर गाविस वार्ड संख्या-छह निवासी श्यामबाबू साह बाइक(ना 15 प 5738) पर चावल का बोरा व अन्य वस्तुएं लाद कर सीमा पार कर रहा था, जिसे देखते ही कार्यकर्ता उस पर टूट पड़ा. बाइक छीन कर उसमें रखे सात लीटर पेट्रोल निकाल कर नष्ट दिया, वहीं चावल लदे बाइक में आग लगा दिया. पीछे से भारतीय नंबर की बाइक(बीआर 05जे 0716) से गौर जा रहे रौतहट जिले के कोकवा पिपरिया निवासी मो सलाम हुसैन को रोक कर बाइक में तोड़फोड़ किया. रौतहट जिले के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजेंद्र पोखरैल ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. आंदोलनकारियों ने निकाला जुलूससंयुक्त लोकतांत्रिक मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-12 पुरेनवा से विशाल जुलूस निकाला, जो नगर भ्रमण करते हुए नो-मेंस लैंड पर पहुंचा. वहां सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की गयी. जुलूस में मोरचा नेता अनिल सिंह, नुरुल होदा, रेवंत झा, रामेश्वर राय यादव समेत अन्य लोग शामिल थे. सौ कार्टन नेपाली शराब नष्टजिले के पथरा बुधराम में मोरचा कार्यकर्ताओं ने सद्भावना युवा मंच के केंद्रीय सचिव लखींदर यादव के नेतृत्व में एक बैलगाड़ी पद लदा सौ कार्टन नेपाली सौंफी शराब को आग लगा कर नष्ट कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त शराब तस्करी कर भारत की ओर ले जाया जा रहा था. महोत्तरी में शहीदों को दी श्रद्धांजलिउधर महोत्तरी जिले के क्षेत्र नंबर-दो स्थित लोहरपट्टी गाविस में एक शोकसभा का आयोजन कर आंदोलन के दौरान शहीद हुए अमित कापड़, राम विवेक यादव, वीरेंद्र बैठा, राम सीता देवी, गणेश चौधरी, रोहन चौधरी एवं गौशाला वार्ड संख्या-पांच निवासी राम प्रदीप महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. उक्त लोग पुलिस फायरिंग में मारे गये थे. मौके पर शहीदों के परिजन को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता जानकी शरण साह ने किया. सभा में सद्भावना पार्टी की संयुक्त सचिव सरिता साह, तमलोपा के उपाध्यक्ष बृजेश चंद्र लाल कर्ण, अभिराम शर्मा, सुरेश पांडेय, नरेश साह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version