पुरस्कृत होगी दुर्गापूजा व ताजिया समितियां
पुरस्कृत होगी दुर्गापूजा व ताजिया समितियां सीतामढ़ी : हर वर्ष की तरह दुर्गा पूजा व ताजिया समितियों को पुरस्कृत किया जाना है. पूजा व ताजिया संपन्न होने के कुछ ही दिन बाद पुरस्कृत करने की परंपरा रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस बार पुरस्कृत करने में विलंब हो रहा है. चुनाव को लागू […]
पुरस्कृत होगी दुर्गापूजा व ताजिया समितियां सीतामढ़ी : हर वर्ष की तरह दुर्गा पूजा व ताजिया समितियों को पुरस्कृत किया जाना है. पूजा व ताजिया संपन्न होने के कुछ ही दिन बाद पुरस्कृत करने की परंपरा रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस बार पुरस्कृत करने में विलंब हो रहा है. चुनाव को लागू आचार संहिता के समाप्त होते ही इस मामले पर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. बीडीओ से मांगी गयी सूची डीएम राजीव रौशन ने 29 सितंबर को ही चयन समिति का गठन करने के साथ ही सभी बीडीओ को पत्र भेज दो-दो पूजा समिति व ताजिया समिति के नामों का चयन कर सूची भेजने को कहा था ताकि पुरस्कृत किया जा सके. इसके अलावा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करने के लिए 10-10 अन्य पूजा समिति व ताजिया समितियों की सूची मांगी गयी थी. यह एसडीओ के माध्यम से जिला को उपलब्ध कराना था. डीएम ने फिर भेजा पत्र डीएम ने एक बार फिर 25 नवंबर को सभी बीडीओ को पत्र भेज कहा है कि अब तक पूजा समिति व ताजिया समितियों की सूची उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. सूची तुरंत सौंपे. माना जा रहा है कि जिला स्थापना दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा.