युवा पीढ़ी को परंपरा व संस्कृति से अवगत कराना जरूरी

युवा पीढ़ी को परंपरा व संस्कृति से अवगत कराना जरूरी फोटो-10, 11 मंचासीन अतिथि व अन्यलायनेस क्लब डिस्ट्रिक 322 इ की प्रथम कैबिनेट बैठकपरंपरा से हट कर गीत के साथ हुआ अतिथियों का स्वागतसीतामढ़ी. नगर के सुरसंड रोड स्थित होटल में लायनेस क्लब डिस्ट्रिक 322इ के सत्र 2015-16 की प्रथम डिस्ट्रिक कैबिनेट बैठक का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

युवा पीढ़ी को परंपरा व संस्कृति से अवगत कराना जरूरी फोटो-10, 11 मंचासीन अतिथि व अन्यलायनेस क्लब डिस्ट्रिक 322 इ की प्रथम कैबिनेट बैठकपरंपरा से हट कर गीत के साथ हुआ अतिथियों का स्वागतसीतामढ़ी. नगर के सुरसंड रोड स्थित होटल में लायनेस क्लब डिस्ट्रिक 322इ के सत्र 2015-16 की प्रथम डिस्ट्रिक कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. संयुक्त सचिव प्रो ज्योति सुंदरका ने बताया कि डिस्ट्रिक बैठक स्थानीय लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के आतिथ्य में हुई. सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत ‘मधुमय-मोहक, पावन बेला स्वागत के गीत सुनाती है, हर सांस, हर धड़कन से स्वागत-स्वागत ध्वनि आती है’ गान से हुआ, जिसे ज्योति, कुसुम और सुनीता ने गाया. बैठक में जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि आज नारी आगे बढ़ रही है, लेकिन नारी सशक्तिकरण के इस दौर में हमें अपने गुणों और संस्कृति को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना है. साथ ही युवा पीढ़ी को भी परंपराओं व संस्कृति से अवगत कराना है. जिला सचिव रीता प्रसाद ने कहा कि लायनेस हमेशा निस्वार्थ सेवा कार्यों में लगी रहती है, जिसे हमें बरकरार रखना है. स्वयं बनानी है हमें पहचान : सवितावहीं अध्यक्ष सविता हिसारिया ने कहा कि हमारी पहचान हमें स्वयं बनानी है और निरंतर सेवा कार्यों में लगे रहना है ताकि किसी को हमारी पहचान नकारने से पहले सोचना पड़े. मंच संचालन रिजन चेयरपर्सन दीप्ति सरकार ने किया. बैठक में लायन रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता, सचिव कुसुम सुंदरका, रमावती गुप्ता, रितु सर्राफ, किरण रानी, निर्मला प्रसाद, सुधा सिंह, माला भावसिंका, जुली सर्राफ, सीमा गुप्ता, सविता अग्रवाल, माया भावसिंका, सविता व्यास, सुनीता सिकारिया, उषा भावसिंका समेत कई सदस्य उपस्थित थीं. प्रख्यात लेखिका आशा प्रभात ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version