भारत सरकार मधेसियों को दिलायें अधिकार

भारत सरकार मधेसियों को दिलायें अधिकार युवा जदयू की बैठक में कार्यकर्ताओं ने की मांगकार्यकर्ताओं ने मधेस आंदोलन का किया समर्थनकहा, बिहार और नेपाल का बेटी व रोटी का संबंधसीतामढ़ी. जिला युवा जदयू की बैठक रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के पुनौरा स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

भारत सरकार मधेसियों को दिलायें अधिकार युवा जदयू की बैठक में कार्यकर्ताओं ने की मांगकार्यकर्ताओं ने मधेस आंदोलन का किया समर्थनकहा, बिहार और नेपाल का बेटी व रोटी का संबंधसीतामढ़ी. जिला युवा जदयू की बैठक रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के पुनौरा स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से नेपाल में जारी मधेस आंदोलन का समर्थन करते हुए आंदोलन के 106 दिन होने के बाद भी नेपाल सरकार द्वारा मधेसियों की मांग को पूरा नहीं करने को वक्ताओं ने निंदनीय करार दिया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार और नेपाल का संबंध प्राचीन काल से गहरा रहा है. पूर्व में मिथिला की राजधानी जनकपुर हुआ करती थी. बिहार और नेपाल का आज भी बेटी-रोटी का संबंध है. बिहार खास कर मिथिला के अधिकांश लोग का संबंध नेपाल में रहनेवाले लोगों से है. वक्ताओं ने कहा कि नेपाल सरकार द्वारा मधेसियों का राजमार्ग जाम करने पर या राजमार्ग पर प्रदर्शन करने पर शूट एंड साइट का आदेश देना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. भारत सरकार को हस्तक्षेप कर या तो मधेसियों को उनका अधिकार दिलवाना चाहिए या मधेस बहुल क्षेत्र को भारत में शामिल करना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. बैठक में नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, हरि यादव, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, राणा आशुतोष दीप, सुनील सिंह, पिंटू कुमार तन्ना, दिनेश निषाद, अनिल मंडल, नागेश्वर राय, मुकेश सिंह, महबूब आलम खां समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version