340 रोगियों की निशुल्क जांच

340 रोगियों की निशुल्क जांच सीतामढ़ी. नगर के मुरलियाचक स्थित मदरसा कादरिया गौसिया परिसर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एमएन रहमान, डॉ वली, दंत चिकित्सक डॉ तौहीद अनवर, एवं फिजिशियन डॉ डब्लू रहमान ने करीब 340 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी परामर्श दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

340 रोगियों की निशुल्क जांच सीतामढ़ी. नगर के मुरलियाचक स्थित मदरसा कादरिया गौसिया परिसर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एमएन रहमान, डॉ वली, दंत चिकित्सक डॉ तौहीद अनवर, एवं फिजिशियन डॉ डब्लू रहमान ने करीब 340 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी परामर्श दिया. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एमएन रहमान एवं डॉ वली ने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में कसरत का बहुत महत्व है. जिससे जीवनशैली में अभूतपूर्व सुधार किया जा सकता है. कई बीमारी जैसे गठिया, कमर दर्द, गरदन का दर्द समेत अन्य तकलीफों को दूर किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version