अशोक सिंघल का अस्थि कलश विसर्जित

सीतामढ़ी : विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल का अस्थि कलश विसर्जन कार्यक्रम रविवार को जानकी स्थान मंदिर परिसर में शुरू हुआ. बाद में अस्थि कलश को लखनदेई नदी में विसर्जित कर दिया गया. मौके पर धर्माचार्य संत भूषण दास जी एवं विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश भी मौजूद थे. मौके पर विहिप कार्यकर्ताओं ने अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:26 PM

सीतामढ़ी : विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल का अस्थि कलश विसर्जन कार्यक्रम रविवार को जानकी स्थान मंदिर परिसर में शुरू हुआ. बाद में अस्थि कलश को लखनदेई नदी में विसर्जित कर दिया गया. मौके पर धर्माचार्य संत भूषण दास जी एवं विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश भी मौजूद थे.

मौके पर विहिप कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंघल के सारे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. कहा गया कि उनके बताये रास्ते पर चलने से ही उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. जानकी स्थान से कार्यकर्ताओं की टोली अस्थि कलश लेकर चली. इस दौरान श्री राम जय राम मंत्र का जाप किया जा रहा था.

मौके पर मदन दास जी, बड़कू बाबू, प्रचारक अरविंद कुमार, जयकिशोर यादव, अवधेश कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, उमेश झा, रामानंद, संतोष पासवान, कपिंद्र कुमार व शत्रुघ्न ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version