पुरानी रंजिश में मारपीट

पुरानी रंजिश में मारपीट सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में दोनों गुट के आधा दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:14 PM

पुरानी रंजिश में मारपीट सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में दोनों गुट के आधा दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल में भरती एक गुट के जख्मी रामेश्वर महतो ने पुलिस को बताया कि दूसरे गुट के रामचंद्र महतो के बच्चे द्वारा स्कूल में उसके पुत्र की बराबर पीटाइ की जाती थी. इस संबंध में सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायती हुई. पिछली बार उसके द्वारा पांच सौ रुपये जुर्माना भी दिया गया था. शनिवार को भी उसका पुत्र स्कूल गया था. स्कूल में दूसरे गुट के बच्चे द्वारा मारपीट किया गया. पता चलने पर रविवार की सुबह उलाहना देने गया, तो घेर कर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इसी बीच उसके गुट के लोगों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version