जमीनी विवाद में पूर्व जिला पार्षद समेत तीन घायल

जमीनी विवाद में पूर्व जिला पार्षद समेत तीन घायल नगर थाना के तलखापुर गांव का मामलापुरानी जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुुई घटनापुलिस ने दोनों गुट का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के तलखापुर गांव में जमीन संबंधी पुराने विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:14 PM

जमीनी विवाद में पूर्व जिला पार्षद समेत तीन घायल नगर थाना के तलखापुर गांव का मामलापुरानी जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुुई घटनापुलिस ने दोनों गुट का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के तलखापुर गांव में जमीन संबंधी पुराने विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें पूर्व जिला पार्षद मो अली खान समेत तीन लोग घायल हो गये. घायल पूर्व जिला पार्षद के अलावा दूसरे गुट के जख्मी स्व हुसैनी शाह की विधवा पत्नी मुनीफा खातून व उसकी पुत्री शकीना खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने दोनों गुट का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्व जिला पार्षद ने पुलिस को बताया है कि आरोपित द्वारा उसकी सौतेली मां से काफी पहले फरजी तरीके से जमीन का कागज बनवा लिया गया था. जमीन पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. धारा 144 में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में फैसला सुनाया गया है. बावजूद रविवार की सुबह जब वे खेत देखने के लिए गये, तो पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से आरोपित द्वारा उस पर हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरे गुट से जख्मी मुनीफा खातून के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि आरोपित पूर्व जिला पार्षद की मां से वर्ष 1979 में ही उसने जमीन खरीदी थी. जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. बावजूद रविवार को आरोपित द्वारा जबरन जमीन पर बाउंड्री कराया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ मिल कर मां-बेटी पर हमला बोल दिया गया. दोनों गुट की ओर से दर्जनों लोगों को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version