माओवादियों ने रौतहट में ट्रक फूंका

माओवादियों ने रौतहट में ट्रक फूंका फोटो-22 23 24 धू-धू कर जलता ट्रक, नाकेबंदी किये मधेस व पेट्रोल ले जाता बाइक सवार.नेपाल में मधेस आंदोलन 107 वें दिन भी जारीभूकंप पीड़ितों के लिए बांस लेकर काठमांडू जा रहा था ट्रकमाओवादी के एक गुट ने रविवार को नेपाल बंद का किया था एलानगौर नगरपालिका क्षेत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:04 PM

माओवादियों ने रौतहट में ट्रक फूंका फोटो-22 23 24 धू-धू कर जलता ट्रक, नाकेबंदी किये मधेस व पेट्रोल ले जाता बाइक सवार.नेपाल में मधेस आंदोलन 107 वें दिन भी जारीभूकंप पीड़ितों के लिए बांस लेकर काठमांडू जा रहा था ट्रकमाओवादी के एक गुट ने रविवार को नेपाल बंद का किया था एलानगौर नगरपालिका क्षेत्र से गौर में निकला विरोध जुलूसप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन रविवार को 107 वें दिन भी जारी रहा. नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी नेत्र चंद्र विप्लव गुट के माओवादी कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के चंद्रनिगाहपुर नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक(ना 2 ख 9764) में आग लगा दिया. उक्त ट्रक पर बांस लदा था जो भूकंप पीड़ितों के लिए सुनसरी जिले के चतरा से काठमांडू जा रहा था. बताया जाता है कि ट्रक चालक बलराम गौतम ट्रक खड़ा कर शौच के लिए गया था. इसी बीच चार माओवादी कार्यकर्ता वहां पहुंच कर ट्रक में आग लगा दिया. मालूम हो कि भारतीय सीमा पर नाकेबंदी के विरोध में माओवादियों के इस गुट ने रविवार को नेपाल बंद का एलान किया था. उधर गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-13 सिरसिया के सैकड़ों मधेसी मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया मैत्री पुल पर धरना दिया और नो-मेंस लैंड पर नाकेबंदी की. असहयोग आंदोलन के तर्ज पर चल रहे आंदोलन से पूरे गौर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक उनके अधिकार को शामिल नहीं किया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. नाकेबंदी व धरना में मोरचा नेता महेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, दिनेश पंडित, पासपत पासवान समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं आंदोलन के आड़ में तस्करी थम नहीं रहा है. भारतीय क्षेत्र से डीजल, पेट्रोल व रसोइ गैस की तस्करी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version