नमक की जमाखोरी कर रहे बड़े कारोबारी: जदयू

सीतामढ़ीः नमक की किल्लत की अफवाह पर जिला जदयू के प्रवक्ता अरुण कुमार गोप ने कहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत भ्रम फैला कर कुछ व्यापारियों ने ऊंची कीमत पर नमक बेचने का जन विरोधी कार्य किया है. जदूय किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह ने कहा है कि नमक के बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 5:30 AM

सीतामढ़ीः नमक की किल्लत की अफवाह पर जिला जदयू के प्रवक्ता अरुण कुमार गोप ने कहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत भ्रम फैला कर कुछ व्यापारियों ने ऊंची कीमत पर नमक बेचने का जन विरोधी कार्य किया है.

जदूय किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह ने कहा है कि नमक के बड़े व्यापारियों द्वारा जमाखोरी किया जा रहा है और उफवाह फैलाया गया कि नमक की किल्लत हो जायेगी. यह अफवाह फैलाना विरोधी पार्टी का राजनीतिक षड्यंत्र है. वहीं लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फखरूद्दीन अली ने इस अफवाह को किसी सरफिरे की करतूत बताया है.

Next Article

Exit mobile version