10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 रुपये किलो तक बिका नमक

सीतामढ़ीः नमक की अचानक किल्लत हो जायेगी. यह अफवाह जंगल में आग की तरह जिले में फैल गयी. देखते हीं देखते किराना दुकानों पर नमक लेने के लिए भीड़ जुट गयी. हर कोई इसी चिंता में था कि कैसे अधिक से अधिक नमक खरीद कर घर में भंडारण कर लें. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों […]

सीतामढ़ीः नमक की अचानक किल्लत हो जायेगी. यह अफवाह जंगल में आग की तरह जिले में फैल गयी. देखते हीं देखते किराना दुकानों पर नमक लेने के लिए भीड़ जुट गयी. हर कोई इसी चिंता में था कि कैसे अधिक से अधिक नमक खरीद कर घर में भंडारण कर लें. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में एक सी हीं स्थिति रही. नमक खरीदने के लिए भागम-भाग लगा रहा. हालांकि विशेष कर अफवाह पर वैसे लोग ध्यान दिये, जिन्हें कोई काम नहीं था.

शिक्षित लोग अफवाह पर कोई गौर नहीं किये. इधर, अफवाह का लाभ उठा दुकानदार एक दिन में हीं मालामाल हो गये. खबर है कि 60 से 100 रुपये किलो तक नमक की बिक्री हुई. जिले की एक बड़ी आबादी उक्त अफवाह के चलते दुकानदारों के आर्थिक शोषण का शिकार बनती, इससे पहले ही जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचारित करा कर लोगों को सचेत कर दिया. यह कहा गया कि जिले में नमक की किल्लत नहीं है. किल्लत की बात महज अफवाह है.

डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर प्रभारी डीएसओ केके उपाध्याय ने शहर में नमक के कई थोक विक्रेताओं की दुकानों व गोदामों पर छापामारी की. इस दौरान दो व्यवसायी बिना वाउचर के नमक की बिक्री करते पकड़े गये. डीएसओ श्री उपाध्याय ने बताया कि डुमरा एमओ को दोनों व्यवसायियों के गोदाम व कागजातों की जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें