महाराज के जन्मदिवस पर होगा महायज्ञ का आयोजन
महाराज के जन्मदिवस पर होगा महायज्ञ का आयोजन — बगहीधाम गांव में हुआ आयोजन– महायज्ञ पर 15 करोड़ के खर्च का अनुमान सीतामढ़ी : ब्रह्मलीन संत तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर रंजीतपुर पंचायत के बगहीधाम गांव में 1008 संकीर्त्तन कुंजन में राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें […]
महाराज के जन्मदिवस पर होगा महायज्ञ का आयोजन — बगहीधाम गांव में हुआ आयोजन– महायज्ञ पर 15 करोड़ के खर्च का अनुमान सीतामढ़ी : ब्रह्मलीन संत तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर रंजीतपुर पंचायत के बगहीधाम गांव में 1008 संकीर्त्तन कुंजन में राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 21,600 नाम जापकों द्वारा संकीर्त्तन किया जायेगा. इस बाबत बगही धाम में रविवार को संत तपस्वी रामाज्ञा दास जी महाराज व संत सुकदेव जी महाराज की अध्यक्षता में भक्तजनों की बैठक हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मीरगंज, सीवान, गोपालगंज व पड़ोसी देश नेपाल के कई जिलों के भक्तजन शामिल हुए. भक्त जनों को संबोधित करते हुए संत रामाज्ञा दास जी महाराज ने कहा कि ब्रहह्मलीन संत तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर 17 फरवरी 2017 को बगही धाम में भकत जनों की राय से जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कहा कि 14 मास 27 दिनों के बाद महायज्ञ होगा. जिसकी तैयारी के लिए आज से ही महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा. महायज्ञ में आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से सहयोग की जरूरत होगी. जो जिम्मेवार होंगे, वही जिम्मेदारी निभायेंगे. महायज्ञ में कई प्रदेशें व कई जिलों के लोगों के साथ मिल कर काम करना होगा, तभी महायज्ञ सफल होगा. संत सुकदेव जी महाराज ने कहा कि विश्व शांति के लिए 1008 कीर्तन कुंजन में 21,600 नाम जापकों द्वारा सीताराम नाम जप का आयोजन बगही धाम में किया जायेगा. जो 17 से 26 फरवरी तक होगा. जिसमें अनुमानित खर्च 15 करोड़ रुपया होगा. बैठक में महंत रामानंद दास जी, ब्रजनंदन दास जी, राजनारायण दास जी के अलावा जिला व प्रखंड से लोग शामिल हुए थे.