जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करें

जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करें फोटो नंबर- 4 दीप प्रज्वलित करते प्रमुख व अन्य सोनबरसा . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख एसके राज, उप प्रमुख एएस भूषण, बीडीओ कामिनी देवी, सीओ एसके दत्त व बीएओ मणि रौशन प्रसाद शर्मा ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करें फोटो नंबर- 4 दीप प्रज्वलित करते प्रमुख व अन्य सोनबरसा . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख एसके राज, उप प्रमुख एएस भूषण, बीडीओ कामिनी देवी, सीओ एसके दत्त व बीएओ मणि रौशन प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सहायक पौधा संरक्षण पदाधिकारी सतीश चंद्र झा व कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार ने तोड़ी व सरसों की खेती के संबंध में जानकारी दी. किसानों को आलू की उन्नत खेती के साथ हीं श्रीविधि से गेहूं की खेती करने से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. बताया गया कि यह क्षेत्र मटर की खेती के लिए भी उपयुक्त है. जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करने की सलाह दी गयी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने पशुओं में होने वाले गलाघोंटू व अन्य रोगों के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी. मौके पर किसान राम कैलाश यादव, पंचेलाल राय, राष्ट्रपति से पुरस्कृत रामज्ञान यादव, मुखिया जागेश्वर यादव, कैलाश राम व सेवानिवृत्त शिक्षक हरि नारायण महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version