एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक लवली आनंद होगी शिवहर
एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक लवली आनंद होगी शिवहरशिवहर: अगामी एक दिसंबर को पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद शिवहर में होगी. वे तीन दिसंबर तक शिवहर, पिपराही, पुरनहिया व डुमरी कटसरी प्रखंड का दौरा करेंगी. इस दौरान वे लोगों से बात चीत कर उनकी समस्या से रूबरू होंगी. उक्त जानकारी हम के […]
एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक लवली आनंद होगी शिवहरशिवहर: अगामी एक दिसंबर को पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद शिवहर में होगी. वे तीन दिसंबर तक शिवहर, पिपराही, पुरनहिया व डुमरी कटसरी प्रखंड का दौरा करेंगी. इस दौरान वे लोगों से बात चीत कर उनकी समस्या से रूबरू होंगी. उक्त जानकारी हम के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने श्रीमती आनंद से दुरभाष पर बात करने के बाद दी है. मौके पर प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार सिंह,महंथ शंभू नारायण दास,गणेश सिंह,मुकेश कुमार, नरवारा पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह जमत सहनी, भोला साह,पांचू पासवान समेत कई मौजूदथे.विरोधी दल के नेता चूने जाने पर चंद्रवंशी समाज में हर्षशिवहर: अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के वैनर तले राज्य कमिटी पटना के सदस्य वशिष्ठ राउत के अध्यक्षता में जिला चंद्रवंशी समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सात बार विधायक चुने जाने व विरोधी दल के नेता चुने जाने पर उन्हे बधाई दिया गया. मौके पर संासद प्रतिनिधि अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि समरस समाज के निर्माण, गरीबो दलितों की आवाज बन कर हमेशा खड़े रहे है. इनके आ जाने से गरीबों की आवाज विधानसभा में गुंजित होगी रहेगी. मौके पर जगदीश चंद्रवंशी,रमेश चंद्रवंशी,राजवली, अवधेश व गीरिश चंद्रवंशी समेत कई मौजूद थे.दो दिसंबर को खुला रहेगा विद्यालयशिवहर: नियोजित शिक्षक न्याय र्मोचा के जिला संयोजक राधेश्यम सिंह ने जिला शिक्ष पदाधिकारी के पत्र के आलोक में कहा कि चेहल्लुम की छुट्टी चार दिसंबर को होगी. इसलिए पूर्व निर्धारित छुट्टी 2 दिसंबर को विलोपित कर दिया गया है.