पूर्ण नशाबंदी लागू करे सरकार : लवली
पूर्ण नशाबंदी लागू करे सरकार : लवली फोटो-16 लवली आनंद(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद ने सोमवार को कहा है कि एक अप्रैल 2016 से राज्य में नयी सरकार द्वारा शराबबंदी की घोषणा को लेकर सरकारी चरणों द्वारा जोर शोर से प्रशंसा गान हो रहा है. जबकि […]
पूर्ण नशाबंदी लागू करे सरकार : लवली फोटो-16 लवली आनंद(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद ने सोमवार को कहा है कि एक अप्रैल 2016 से राज्य में नयी सरकार द्वारा शराबबंदी की घोषणा को लेकर सरकारी चरणों द्वारा जोर शोर से प्रशंसा गान हो रहा है. जबकि वह मानती है कि ‘फर्स्ट अप्रैल’ को यह घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की जनता को मूर्ख बनानेवाली एक और घोषणा है. जारी प्रेस बयान में श्रीमती आनंद ने कहा है कि पहले गांव-गांव दारू की दुकान खुलवा कर राजस्व लूटो और अब शराबबंदी का एलान कर यश लूटो. पहले शराब पिला कर बरबाद करो, फिर शराब छुड़ाने के नाम पर वाहवाही बटोरो. यानी चित भी मेरी पट भी मेरा. हमी ने दर्द दिया और हमी दवा देंगे. मुख्यमंत्री जी को पहले लाखों घरों की बरबादी और जहरीली शराब से हुई हजारों की मौत के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए. गांधी-लोहिया-जयप्रकाश की दुहाई देने वाली कांग्रेस-राजद-जदयू की साझा सरकार के रहनुमाओं को गंभीरता से यह समझना होगा कि उपरोक्त सभी महापुरुष हर कीमत पर पूर्ण नशाबंदी के पक्षधर थे. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में शराबबंदी नहीं पूर्ण नशाबंदी लागू करे तो हमारे जैसे राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सकारात्मक समर्थन सरकार को हासिल हो सकता है, कारण शराब की सर्वाधिक मार महिलाएं हीं झेलती हैं.