एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक

एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक फोटो. एसई-2शिवहर. सदर अस्पताल में एड्स जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर परामर्शी मधुबाला कुमारी, लैब तक्नीशियन जावेद, अनिल, कलाकार मीरा कुमारी, सिद्धिनाथ पांडेय, गणेश ठाकुर, कोमल कुमारी समेत कई मौजूद थे. इधर माता बुद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक फोटो. एसई-2शिवहर. सदर अस्पताल में एड्स जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर परामर्शी मधुबाला कुमारी, लैब तक्नीशियन जावेद, अनिल, कलाकार मीरा कुमारी, सिद्धिनाथ पांडेय, गणेश ठाकुर, कोमल कुमारी समेत कई मौजूद थे. इधर माता बुद्धि देवी महिला अभियान समिति के तत्वावधान में एड्स दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता रानी गुप्ता ने किया. मौके पर राजेश मिश्र समेत कई मौजूद थे. व्यवहार न्यायालय की स्थापनाशिवहर. एक दिसंबर 2012 को शिवहर का अपना व्यवहार न्यायालय विधिवत कार्य करने लगा था. जिससे न्याय के लिए सीतामढ़ी दौड़ लगाने की प्रक्रिया से लोगों को राहत मिली थी. अब शिवहर में ही लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल जा रहा है. मंगलवार को आदर्श विकास समिति के सदस्यों ने जिला जज से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. अजब लाल चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता साधो लाल सिन्हा, राजेश मिश्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह, रानी गुप्ता, सुजित कुमार आदि ने जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी से मुलाकात कर शुभकामना दी.

Next Article

Exit mobile version