अर्ध वक्षिप्ति महिला व परिजन को पीटा

अर्ध विक्षिप्त महिला व परिजन को पीटासीतामढ़ी : मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी खूर्द गांव में बदमाशों ने अपने पुत्र को गाली दे रही एक अर्ध विक्षिप्त महिला के साथ पड़ोसियों ने जम कर मारपीट किया. बचाव में आये परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में मानसिक रूप से बीमार जयपति देवी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

अर्ध विक्षिप्त महिला व परिजन को पीटासीतामढ़ी : मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी खूर्द गांव में बदमाशों ने अपने पुत्र को गाली दे रही एक अर्ध विक्षिप्त महिला के साथ पड़ोसियों ने जम कर मारपीट किया. बचाव में आये परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में मानसिक रूप से बीमार जयपति देवी के अलावा उसकी पतोहू कांति देवी, पुत्र रत्नेश साह, मुकेश साह व पुत्री सीता कुमारी जख्मी हो गयी. सभी जख्मियों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरे गुट के भी लोगों की घायल होने की सूचना मिल रही है. पीड़िता के पुत्र रत्नेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक रूप से बीमार मां जयपति देवी अक्सर घर के लोगों को गाली देती रहती है. इसी क्रम में सोमवार की शाम को भी वह उसे गाली दे रही थी. आरोपित पड़ोसी यह समझ लिया कि वह उसे ही गाली दे रही हैं. इसी बात को लेकर पड़ोसी रामचंद्र साह अपने 12-14 सहयोगियों के साथ उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा. वह अपनी मां व पत्नी को घर के अंदर बंद कर दिया. बावजूद सभी आरोपित घर का दरबाजा तोड़ कर पूरे परिवार के साथ मारपीट की व तोड़फोड़ करते हुये लूटपाट कर चला गया.

Next Article

Exit mobile version