प्रशासन एकादश को 3-0 से दी शिकस्त
प्रशासन एकादश काे 3-0 से दी शिकस्त फोटो नंबर- 26,27 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रशिक्षु डीएसपी व दोनों टीमों के साथ अतिथि. पुपरी. विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में रेडक्रॉस सोसाइटी की पुपरी शाखा व राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल […]
प्रशासन एकादश काे 3-0 से दी शिकस्त फोटो नंबर- 26,27 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रशिक्षु डीएसपी व दोनों टीमों के साथ अतिथि. पुपरी. विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में रेडक्रॉस सोसाइटी की पुपरी शाखा व राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल का फैंसी मैच खेला गया. मुख्य अतिथि सह प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही किक मार कर खेल प्रारंभ किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले मैच में नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को तीन-शून्य से पराजित किया. अली व राहुल ने गोल दागा विजेता टीम की ओर से आमिर अली, शेर अली व राहुल कुमार ने एक-एक गोल किया. मैच के बाद प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ धीरेंद्र ने एड्स दिवस की महत्ता व मैच के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा, एड्स रोग के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे जागरुकता अभियान में युवा एक सशक्त कड़ी का कार्य करें. तभी इस रोग का जड़ से उन्मूलन हो सकता है. पुपरी थानाध्यक्ष भी पुरस्कृत समारोह में सबसे पहले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को दिया गया. यह खिताब उन्हें मुख्य अतिथि ने दिया. बाद में विजेता व उप विजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संयोजक सह रेडक्रॉस के सचिव अतुल कुमार ने किया. रेफरी की भूमिका में मो शाकिर हुसैन, सहायक रेफरी प्रीतम कुमार व भोला कुमार थे. प्रशासन एकादश के खिलाड़ी प्रशासन एकादश के टीम में सीओ लवकेश कुमार, नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, चोरौत ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक शंभु कुमार व मो अलाउद्दीन समेत अन्य शामिल थे. मौके पर अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र, रामू मिश्र, डाॅ राधेश्याम मंडल, नारायण ठाकुर, सरोज यादव, राहुल चौधरी, धनंजय चौधरी, नागेश्वर कुमार, अंजनी कुमार सिंह, गौतम मेहता व टीपू सुलतान समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.