छह घरों से करीब चार लाख की चोरी

छह घरों से करीब चार लाख की चोरी बथनाहा. थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की रात छह घरों से करीब चार लाख रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के स्व सर्वजीत झा, माधवेंद्र झा, अमरेंद्र सिंह, किशुनदेव झा, श्यामदेव झा व राम सिंहासन दास के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:41 PM

छह घरों से करीब चार लाख की चोरी बथनाहा. थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की रात छह घरों से करीब चार लाख रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के स्व सर्वजीत झा, माधवेंद्र झा, अमरेंद्र सिंह, किशुनदेव झा, श्यामदेव झा व राम सिंहासन दास के घर से चोरों ने लाखों की चोरी कर फरार हो गया. घटना का पता सुबह तब चला, जब लोग सो कर उठे व उनकी नजर तंग मकान व घरों की ओर गयी. पुलिस ने घटना का जायजा लिया है. ग्रामीणों का कहना था कि गत वर्ष भी गांव के एक शिक्षिका के घर से करीब 10 लाख की चोरी कर ली गयी थी. इसके अलावा अजय मिश्र की किराना दुकान से भी रात के अंधेरे में चोरों ने लाखों की चोरी ली गयी थी. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण चोरों का मनोबल और उंचा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version