सांसद ने उठाया रैक प्वाइंट का मामला

सांसद ने उठाया रैक प्वाइंट का मामला संसद में सदन के माध्यम से सांसद ने की मांग शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा, व्यापारिक दृष्टिकोण से बैरगनिया महत्वपूर्ण सीतामढ़ी. शिवहर सांसद रमा देवी ने संसद में समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर स्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण कराने का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:44 PM

सांसद ने उठाया रैक प्वाइंट का मामला संसद में सदन के माध्यम से सांसद ने की मांग शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा, व्यापारिक दृष्टिकोण से बैरगनिया महत्वपूर्ण सीतामढ़ी. शिवहर सांसद रमा देवी ने संसद में समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर स्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण कराने का मामला उठाया है. 30 नवंबर को संसद की कार्यवाही के दौरान सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष व सरकार को बताया है कि बैरगनिया भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है. यहां कस्टम विभाग का कार्यालय भी है तो दूसरी ओर नेपाल के गौर में बड़ा भंसार है. इस दृष्टिकोण से अगर यहां रैक प्वाइंट का निर्माण होता है तो दोनों देश को अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति होगी और यहां के व्यापारी वर्ग काफी खुशहाल हो जायेंगे. सांसद ने सदन को यह भी बताया कि उक्त रेलवे स्टेशन पर विभाग का करीब 50 एकड़ जमीन है, जहां रैक प्वाइंट निर्माण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. बता दें कि सांसद रमा देवी के प्रयास से ही रेल मंत्रालय द्वारा बैरगनिया को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version