टेंपो पर नहीं बैठाया तो कर दी पिटाइ
टेंपो पर नहीं बैठाया तो कर दी पिटाइ फोटो नंबर- 2 घटनास्थल पर चालक व लोगों को समझाते अधिकारी. नानपुर. प्रखंड अंतर्गत पुपरी-डोरपुर मुख्य पथ पर लोहैठा गांव के समीप टेंपो पर नहीं बैठाने को ले चालक रामबाबू की पिटाइ करने दी. वही टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पिटाइ के विरोध में चालक रामबाबू […]
टेंपो पर नहीं बैठाया तो कर दी पिटाइ फोटो नंबर- 2 घटनास्थल पर चालक व लोगों को समझाते अधिकारी. नानपुर. प्रखंड अंतर्गत पुपरी-डोरपुर मुख्य पथ पर लोहैठा गांव के समीप टेंपो पर नहीं बैठाने को ले चालक रामबाबू की पिटाइ करने दी. वही टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पिटाइ के विरोध में चालक रामबाबू ने टेंपो लगा सड़क को जाम कर दिया. इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ अशोक कुमार यादव, थानाध्यक्ष ललन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक अलाउद्दीन मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक के दोषियों के खिलाफ आवेदन देने को कहा. उनके आश्वासन पर चालक ने जाम समाप्त कर दिया.