हत्या समेत अन्य मामलों में दो गिरफ्तार
हत्या समेत अन्य मामलों में दो गिरफ्तार रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या समेत अन्य मामलों में दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि बराही गांव निवासी नागेंद्र महतो हत्याकांड में आरोपित उमाशंकर महतो के अलावा कुर्की […]
हत्या समेत अन्य मामलों में दो गिरफ्तार रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या समेत अन्य मामलों में दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि बराही गांव निवासी नागेंद्र महतो हत्याकांड में आरोपित उमाशंकर महतो के अलावा कुर्की जब्ती के एक वारंटी शिवनगर निवासी अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि विगत दिनों पुलिस ने कुसमारी गांव के पोखर से नागेंद्र का शव बरामद किया था. उक्त मामले में उमाशंकर महतो के अलावा कमल महतो, शिवशंकर महतो, रामाशंकर महतो एवं गौरी महतो को आरोपित किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा अनि अभिराम प्रसाद शर्मा एवं सअनि दिनेश प्रसाद शामिल थे.