प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी का गठन
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी का गठन फोटो-13 आमसभा में उपस्थित शिक्षक गण.सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की आमसभा मंगलवार की शाम नगर के रिंग बांध स्थित टैलेंट एकेडमी में उमेश आर्य की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में बिट्टू विश्वास को अध्यक्ष, […]
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी का गठन फोटो-13 आमसभा में उपस्थित शिक्षक गण.सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की आमसभा मंगलवार की शाम नगर के रिंग बांध स्थित टैलेंट एकेडमी में उमेश आर्य की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में बिट्टू विश्वास को अध्यक्ष, चंदन किशोर को जिला विधान परिषद का अध्यक्ष, दीपांकर चौधरी एवं मो एहतेशाम खां को निर्विरोध महासचिव निर्वाचित किया गया. अपने संबोधन में अध्यक्ष श्री बिट्टू ने कहा कि हर अंतिम विद्यालय को प्रस्वीकृति दिलवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिले और हर गरीब का बच्चा निजी विद्यालय में पढ़ कर एक योग्य भारतीय नागरिक बन सके. आमसभा में संजय कुमार, सरोज कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार राय, ई सुमित कुमार, राम कैलाश सिंह, रामवरण साह, नवीन कुमार, लालबाबू सिंह, राजकुमार मिश्रा, अब्दुल रहमान, मो परवेज आलम, महेश भास्कर, प्रमोद कुमार सिंह, यशराज, संतोष बैठा, धर्मेंद्र कुमार साह, वीरेंद्र मोहन मिश्रा, रंजीत कुमार,नीरज जायसवाल, श्रीनारायण आर्य, अभिभूषण जायसवाल, दीनबंधु मिश्रा, महालक्ष्मी गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.