23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा मंत्री से मिला कांग्रेस का शष्टिमंडल

शिक्षा मंत्री से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल फोटो-4 शिक्षा मंत्री के साथ विधायक व अन्यकुशल नेतृत्व व सूझबूझ के लिए प्रदेश अध्यक्ष को किया धन्यवादप्रदेश अध्यक्ष से संगठन में युवाओं को तरजीह देने का किया आग्रहसीतामढ़ी. जिला कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल गुरुवार को रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश […]

शिक्षा मंत्री से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल फोटो-4 शिक्षा मंत्री के साथ विधायक व अन्यकुशल नेतृत्व व सूझबूझ के लिए प्रदेश अध्यक्ष को किया धन्यवादप्रदेश अध्यक्ष से संगठन में युवाओं को तरजीह देने का किया आग्रहसीतामढ़ी. जिला कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल गुरुवार को रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी से मिल कर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. नेताओं ने डॉ चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व सूझबूझ के कारण ही कांग्रेस की जीत हुई है. चुनाव में जीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांगशिष्टमंडल में शामिल कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से दोहरे चरित्र वाले नेता, जो संगठन में रह कर भितरघात करते हैं और विस चुनाव में खुलेआम एनडीए और दूसरे तीसरे दलों को मदद कर संगठन को कमजोर करने का प्रयास किया, उन नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे निष्कासित कर कांग्रेस के अनुशासन का एहसास दिलाने की मांग की गयी. शिक्षा में होगा आमूल चूल बदलाव : डॉ चौधरीउन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया है कि शिक्षा में आमूल चूल बदलाव होगा. सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल एक समान दिखे, इस दिशा में कार्य किया जायेगा. शिष्टमंडल में प्रदेश प्रतिनिधि विमल झा, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवान यादव, युवा नेता रितेश रमण सिंह, मनोज सिंह, श्रीराम मिश्रा क्रांति, आदित्य मिश्रा, अरुण साह, महमूद आलम, रंजीत पासवान, उपेंद्र राम, राजू बैठा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें