लंबित कार्यों को पूरा करने का संकल्प
लंबित कार्यों को पूरा करने का संकल्प फोटो. सरफुद्दीन विधायक शिवहरशिवहर. विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि लंबित सभी कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसरोकार से जुड़ी प्रत्येक काम को संजिदगी से किया जायेगा. डिग्री कॉलेज का निर्माण व संचालन किया जायेगा. वेलवा-देवापुर पथ के निर्माण को प्रमुखता दी जायेगी. कहा कि सौ […]
लंबित कार्यों को पूरा करने का संकल्प फोटो. सरफुद्दीन विधायक शिवहरशिवहर. विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि लंबित सभी कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसरोकार से जुड़ी प्रत्येक काम को संजिदगी से किया जायेगा. डिग्री कॉलेज का निर्माण व संचालन किया जायेगा. वेलवा-देवापुर पथ के निर्माण को प्रमुखता दी जायेगी. कहा कि सौ बैड के अस्पताल को चालू कराने का कार्य करेंगे. किसानों की समस्या समाधान को प्रमुखता दी जायेगी. सड़कों के विकास पर भी होगा काम.तीन बार में शुद्ध पढ़कर शपथ ले पाये विधायकशिवहर. हम के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान विधायक सरफुद्दीन तीन बार में शुद्ध पढ़कर शपथ ले पाये. उन्होंने शिवहर का मान गिराया है. हरिकिशोर बाबू व आनंदमोहन की जहां विद्वता की चर्चा होती थी. वही इनके अशिक्षा की चर्चा हो रही है.मुख्यमंत्री के मद्य निषेध की घोषणा सराहनीयशिवहर. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो असद ने मुख्यमंत्री द्वारा 1 अप्रैल 2016 से मद्य निषेध की घोषणा की सराहना की है. वही कहा कि एनडीए हर माेरचे पर विफल हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के बनने पर उन्हें बधाई दी है. मौके पर मुकेश सिंह समेत कई मौजूद थे.