सेरेबल पाल्सी जन्मजात विकलांगता : डॉ राजेश सीतामढ़ी. आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को हॉस्पिटल रोड स्थित फिजियो केयर में जन्मजात विकलांगता से ग्रसित बच्चों को निशुल्क परामर्श के साथ उपचार किया गया. फिजियो चिकित्सक सह इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के स्थानीय शाखा के कनवेनर डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि सेरेबल पाल्सी जन्मजात विकलांगता का एक उदाहरण है, जिसमें बच्चों के शरीर की मांसपेशियां कड़ी हो जाती है. हाथ-पैर हिलाने डुलाने में जकड़न होती है. बच्चा सही समय पर न गरदन को काबू कर पाता है, न बैठ और न हीं चल पाता है. फिर भी कुशल फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख एवं अत्याधुनिक एनडीटी तकनीक, सेन्सरी इंट्रीग्रेशन तकनीक से बच्चों को सक्षम बनाया जा सकता है. सरकारी व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए डॉ सुमन ने कहा कि निशक्तों के लिए सरकारी योजनाएं सिर्फ कागज पर है. मौके पर क्लब के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ विजय सर्राफ, डॉ अविनाश कुमार, प्रो राजकुमार गुप्ता, अमित प्रकाश समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
सेरेबल पाल्सी जन्मजात विकलांगता : डॉ राजेश
सेरेबल पाल्सी जन्मजात विकलांगता : डॉ राजेश सीतामढ़ी. आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को हॉस्पिटल रोड स्थित फिजियो केयर में जन्मजात विकलांगता से ग्रसित बच्चों को निशुल्क परामर्श के साथ उपचार किया गया. फिजियो चिकित्सक सह इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement