लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशक्षिण
लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सुरसंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा समिति कार्यालय में ‘लाखों में एक’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रेरक, टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट बनाना, पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर […]
लाखों में एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सुरसंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा समिति कार्यालय में ‘लाखों में एक’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रेरक, टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट बनाना, पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर परिचर्चा करना व जल्द रिपोर्ट सौंपने के बारे में विस्तार से बताया गया. बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने साक्षरता कर्मियों से बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की. मौके पर दिल्ली के ग्राफिक डिजाइनर मो इम्तियाज अहमद, आमीर खान, सतीश कुमार, विपीन कुमार, रूबीना खातून, दीपेश कुमार, सोएब अंसारी व लालू मल्लिक समेत दर्जनों साक्षरता कर्मी मौजूद थे.