प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री को मांग पत्र सौंपा सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री मो खुर्शीद अहमद से मिल कर एक मांगपत्र सौपा. मांगपत्र में पेराई सत्र-2015-16 के लिए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने, फसल का बीमा, ऋणी व गैर ऋणी किसानों को करने, मिल क्षेत्र में धर्मकांटा लगाने, क्षेत्रीय विकास परिषद को कारगर बनाने, खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मदों में अनुदान देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष नृपेंद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव छोटे श्रीवास्तव व अरुण कुमार राय शामिल थे. संघ के महासचिव श्री सिंह ने बताया कि गन्ना मंत्री ने सभी मांगों पर गौर किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. गन्ना मूल्य तय करने के लिए मिल मालिकों की बैठक बुलाने का संकेत दिया. बताया कि संगठन को धारदार बनाने के लिए अगले माह बगहा और गोपालगंज में गन्ना कास्तकारों का समागम आयोजित किया जायेगा.
प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री को मांग पत्र सौंपा
प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री को मांग पत्र सौंपा सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री मो खुर्शीद अहमद से मिल कर एक मांगपत्र सौपा. मांगपत्र में पेराई सत्र-2015-16 के लिए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने, फसल का बीमा, ऋणी व गैर ऋणी किसानों को करने, मिल क्षेत्र में धर्मकांटा लगाने, क्षेत्रीय विकास परिषद को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement