किसानों में दलहन का बीज वितरित

किसानों में दलहन का बीज वितरित सीतामढ़ी. किसान क्लब संघ, चैनपुरा के बैनर तले कृषि विज्ञान केंद्र, बलहा मकसूदन के सहयोग से दलहन व तेलहन फसल के बीज के वितरण को शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन वरिष्ठ वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वय डाॅ रामेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर वैज्ञानिक डाॅ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:13 PM

किसानों में दलहन का बीज वितरित सीतामढ़ी. किसान क्लब संघ, चैनपुरा के बैनर तले कृषि विज्ञान केंद्र, बलहा मकसूदन के सहयोग से दलहन व तेलहन फसल के बीज के वितरण को शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन वरिष्ठ वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वय डाॅ रामेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर वैज्ञानिक डाॅ प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य देश में हर व्यक्ति को प्रोटीन युक्त दाल व खाद्य तेल उपलब्ध कराना है. फसल वैज्ञानिक डाॅ सच्चिदानंद प्रसाद ने दोनों फसलों में लगने वाले रोग के लक्षण व उपचार की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन क्लब के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह कुशवाहा ने किया. मौके पर सुलेश्वर सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, रामनंदन सिंह, उपेेंद्र सिंह, रामबाबू पाल, विक्रमादित्य सिंह, धनेश्वर प्रसाद सिंह व योगेंद्र सिंह समेत अन्य किसानों को बीज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version