13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि शेखर के आवास पर बम विस्फोट, हड़कंप

सीतामढ़ी/बथनाहा : संघर्ष यात्रा के संयोजक व थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी शशि शेखर के आवासीय परिसर में बम विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है. श्री शेखर ने घटना के तुरंत बाद स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष शर्मा को दी. साथ ही […]

सीतामढ़ी/बथनाहा : संघर्ष यात्रा के संयोजक व थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी शशि शेखर के आवासीय परिसर में बम विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है.

श्री शेखर ने घटना के तुरंत बाद स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष शर्मा को दी. साथ ही आइजी व डीएम को भी मोबाइल पर घटना से अवगत कराया. सूचना मिलते ही सअनी सुरेश प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लिया व फोटोग्राफी करा कर थानाध्यक्ष को अवगत कराया. मामले को लेकर श्री शेखर ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है.

बताया है कि घटना के समय वे अपने ग्रामीण चंदेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ छोटा सिंह के साथ अपने घर के कमरे में बात कर रहे थे. दरवाजा बंद था. अचानक कमरे के बाहर खिड़की के समीप बम विस्फोट हुआ.

पूरा परिसर धुआं से भर गया. जब तक वे बाहर आते, तब तक हमलावर फरार हो गया. बताया कि चार सालों में अबतक उनके आवास पर अब तक कई बार फायरिंग की जा चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से उनके जान को खतरा के मद्देनजर चार अप्रैल 12 को सुरक्षा के लिए एक पदाधिकारी व एक अंगरक्षक समेत करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गयी थी,

जिसे वर्तमान एसपी द्वारा एक अक्तूबर 15 को हटा लिया गया. तब से यह दूसरी घटना है. बताया कि वे पिछले करीब चार सालों से अधवारा-जमुरा समूह की नदियों पर बन रहे तटबंध निर्माण को लेकर आंदोलन चला रहे थे.

इसी को लेकर उनकी हत्या करने के लिए उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष गंगा सोरेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें