झोपड़ी से 64 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अथरी गांव के एक सरेह के बगीचा में गुप्त सूचना के आधार छापामारी कर 64 कार्टन करीब 571 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है.
रून्नीसैदपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अथरी गांव के एक सरेह के बगीचा में गुप्त सूचना के आधार छापामारी कर 64 कार्टन करीब 571 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. बताया गया कि अथरी पंचायत के एक सरेह में बगीचा में निर्मित एक झोपड़ी में काफी मात्रा में शराब उतारी गयी है, जिसे बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में उक्त बगीचा में छापेमारी की और बगीचा में निर्मित एक झोपड़ी से उक्त शराब बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है