मांगे नहीं मानी गयी तो और तेज होगा आंदोलन

मांगे नहीं मानी गयी तो और तेज होगा आंदोलन फोटो – 21 प्रेस कांफ्रेंस में अशोक यादव व अन्य, 22 से 29 तक पुलिस फायरिंग में जख्मी सोनबरसा : संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष अशोक यादव, समलोपा के युवा अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष कौशल यादव व केंद्रीय सदस्य राम प्रवेश बैठा के साथ हीं किशनदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 10:46 PM

मांगे नहीं मानी गयी तो और तेज होगा आंदोलन फोटो – 21 प्रेस कांफ्रेंस में अशोक यादव व अन्य, 22 से 29 तक पुलिस फायरिंग में जख्मी सोनबरसा : संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष अशोक यादव, समलोपा के युवा अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष कौशल यादव व केंद्रीय सदस्य राम प्रवेश बैठा के साथ हीं किशनदेव यादव ने कहा है कि सरकार मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा शहर स्थित कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेताओं ने उक्त बातें कही. कहा, मधेशी समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर नवलपुर में शांति से आंदोलन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस फायरिंग से एक महिला की मौत होने के साथ हीं 28 लोग जख्मी हो गये थे. जख्मी में सलेमपुर के मनोहर राय, मलंगवा के नागेंद्र यादव, पिपरिया के गुड्डू यादव, ईश्वरपुर के मनोज महतो, सदरदीन के पप्पू महतो, धनबहरा के सुरेश प्रसाद साह समेत अन्य शामिल हैं. बताया कि चार जख्मी की चिकित्सा सीतामढ़ी में चल रही है. नेताओं ने सर्लाही के डीएम व एसपी को जिला छोड़ देने की धमकी दी. फायरिंग में मौत की शिकार बनी महिला को शहीद घोषित करने व उसके परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी. तराई मानवाधिकार आयोग के जिला संयोजक मुकेश मिश्रा ने भी पुलिस फायरिंग की कड़ी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version