भैंस की खातिर विवाहिता की हत्या की आशंका

भैंस की खातिर विवाहिता की हत्या की आशंका पुपरी : प्रखंड के बाजितपुर गांव की एक विवाहिता की हत्या कर देने की आशंका जतायी जा रही है. कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाना में विवाहिता रिंकू देवी के पति भागवत मंडल, अवधेश मंडल व कमलेश मंडल समेत 13 को आरोपित किया गया है. इन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 10:46 PM

भैंस की खातिर विवाहिता की हत्या की आशंका पुपरी : प्रखंड के बाजितपुर गांव की एक विवाहिता की हत्या कर देने की आशंका जतायी जा रही है. कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाना में विवाहिता रिंकू देवी के पति भागवत मंडल, अवधेश मंडल व कमलेश मंडल समेत 13 को आरोपित किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि दहेज में भैंस नहीं देने के कारण रिंकू की हत्या कर दिये होंगे. — क्या है पूरा मामला प्रखंड के बौरा गांव के गोनौर मंडल ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रिंकू कुमारी की शादी बाजितपुर के शोभित मंडल के पुत्र भागवत मंडल से की थी. शादी के दौरान बरात के खर्च के नाम पर गोनौर ने नगद दो लाख रुपया दिया था. दहेज में एक भैंस की मांग की गयी थी. गोनौर मंडल ने आर्थिक दंगी के कारण भैंस देने में असमर्थता जतायी थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि सात अप्रैल 15 को ससुराल वालों द्वारा रिंकू का हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी थी. 28 अप्रैल 15 को रिंकू को एक साजिश के तहत कलकत्ता ले जाया गया. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है. नौ जुलाई को आरोपितों ने रिंकू के पुत्र को लेकर बाजितपुर पहुंचा. गोनौर मंडल की पत्नी बिंदेश्वरी देवी नाती से मिलने पहुंची. बाजितपुर में हीं पता चला कि रिंकू की मौत हो चुकी है. विरोध करने पर आरोपितों ने बिंदेश्वरी देवी से सादा कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया. साथ हीं छोटी पुत्री से भागवत की शादी करा देने का दबाव दिया जाने लगा. उसे धमकी दी गयी कि शादी नहीं कराने पर नाती की भी हत्या कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version