जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई लाभप्रद
जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई लाभप्रद फोटो नंबर- 16 जीरो टिलेज से की जा रही गेहूं की बुआई सुप्पी : कृषि विभाग द्वारा जीरो टिलेज कृषि यंत्र से गेहूं की बुआई करने के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ हीं इस यंत्र के खरीद पर अनुदान देने की बात कह प्रोत्साहित किया जा […]
जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई लाभप्रद फोटो नंबर- 16 जीरो टिलेज से की जा रही गेहूं की बुआई सुप्पी : कृषि विभाग द्वारा जीरो टिलेज कृषि यंत्र से गेहूं की बुआई करने के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ हीं इस यंत्र के खरीद पर अनुदान देने की बात कह प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभाग का मानना है कि जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने से कम लागत व अधिक उपज होती है. प्रखंड के मनियारी पंचायत के खरहिया टोला गांव निवासी व कृषक हितार्थ समूह के प्रखंड अध्यक्ष हरि किशोर प्रसाद के एक एकड़ खेत में शुक्रवार को जीरो टिलेज कृषि यंत्र से गेहूं की बुआई करायी गयी. मौके पर कृषि समन्वयक जवाहर लाल प्रसाद व मुखिया नागेंद्र राय भी मौजूद थे. कृषि समन्वयक ने किसानों को जीरो टिलेज से खेती करने से होने वाले लाभ से अवगत कराया.