बागमती बांध से हटाया गया अतक्रिमण

बैरगनिया : सीओ जगदीश पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बागमती बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराया. शनिवार को जेसीबी की मदद से करीब 100 झोपड़ियों को हटाया गया. यह कार्रवाई नंदवारा व मसहां आलम गांव में की गयी. सीओ ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नंदवारा से जमुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

बैरगनिया : सीओ जगदीश पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बागमती बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराया. शनिवार को जेसीबी की मदद से करीब 100 झोपड़ियों को हटाया गया. यह कार्रवाई नंदवारा व मसहां आलम गांव में की गयी. सीओ ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नंदवारा से जमुआ तक बांध को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अतिक्रमण से क्षति सीओ ने कहा कि अतिक्रमण के चलते बांध जर्जर हो रहा था. मरम्मत में बाधा आ रही थी. बाढ़ व बरसात के दौरान बांध के टूटने की आशंका बनी रहती थी. इन्हीं कारणों से बांध पर बने घरों को हटाया जा रहा है. यदि दोबारा झोंपड़ियों का निर्माण किया गया तो, संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पुनर्वासित न कर उजाड़ा गांव के लोगों का कहना है कि उन सबों को पुनर्वासित किया जाना था, लेकिन पुनर्वास की गलत नीति के चलते उन लोगों को इसके लाभ से वंचित कर अब बांध से भी उजाड़ा जा रहा है. बताया जाता है कि, अब भी बाढ़ से विस्थापित बहुत से लोग रेलवे बांध व बागमती बांध के किनारे झोंपड़ी बना कर रह रहे हैं.

उक्त लोग हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं. पुनर्वासित करने की मांग राजद नेता सुरेश यादव, अजय यादव, रामाकांत राय व जदयू नेता मिनहाजुल अंसारी ने सरकार व जिला प्रशासन से बांध पर रह रहे लोगों को पुनर्वासित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version