अज्ञात कार अपराधियों की होने की आशंका
अज्ञात कार अपराधियों की होने की आशंका फोटो नंबर-45 बरामद कारपुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव से पूरब नदी के समीप से पुलिस ने एक मारुति अल्टो कार नंबर डीएल 9सीसी/8889 बरामद किया है. बताया गया है कि सुरसंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से एक नेपाली महिला का एटीएम कार्ड बदल कर कुछ […]
अज्ञात कार अपराधियों की होने की आशंका फोटो नंबर-45 बरामद कारपुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव से पूरब नदी के समीप से पुलिस ने एक मारुति अल्टो कार नंबर डीएल 9सीसी/8889 बरामद किया है. बताया गया है कि सुरसंड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से एक नेपाली महिला का एटीएम कार्ड बदल कर कुछ अपराधी कार से भागे. सुरसंड पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार होने में सफल रहे. सुरसंड व पुपरी पुलिस ने शंका के आधार पर शहर के नागेश्वर स्थान चौक से स्वीप कार नंबर बीआर 9एफ 6661 को जब्त करने के साथ हीं उस पर सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इसमें से एक धनेश्वर साह बेगूसराय जिला के अतरुआघाट का तो दूसरा रूपेश साह समस्तीपुर के वारिसनगर का रहने वाला है. सुरसंड से पीड़ित महिला पुपरी पहुंची और उसने हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दी. फलत: दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. बताया गया है कि उक्त दोनों व्यक्ति रिश्ते में ससुर-दामाद हैं जो एक शादी के सिलसिले में पुपरी क्षेत्र में आये हुए थे और घर लौट रहे थे. उक्त पीड़ित महिला नेपाल के जलेश्वर के खैरा गांव की रहने वाली है.