प्रतियोगिता आयोजन का नर्णिय

प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय फोटो नंबर- बैठक मे मौजूद सदस्य गण.राजबाग युवा संस्थान की बैठक में हुआ निर्णयदिसंबर व जनवरी में चलाया जायेगा सदस्यता अभियानपुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान कार्यालय में शनिवार को संस्थान के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक संस्थान के संरक्षक मो शाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में सर्वसम्मति से जूनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:50 PM

प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय फोटो नंबर- बैठक मे मौजूद सदस्य गण.राजबाग युवा संस्थान की बैठक में हुआ निर्णयदिसंबर व जनवरी में चलाया जायेगा सदस्यता अभियानपुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान कार्यालय में शनिवार को संस्थान के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक संस्थान के संरक्षक मो शाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में सर्वसम्मति से जूनियर प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. संयोजक अतुल कुमार ने बताया कि अगले वर्ष जनवरी माह में कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता का, जबकि फरवरी माह में एथलेटिक्स व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. बताया कि मृतप्राय हो चुकी स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर को पुनर्जिवित कर नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा. दिसंबर 15 व जनवरी 16 में संस्थान का व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक खिलाड़ियों को संस्थान से जोड़ा जाएगा. संरक्षक आशुतोष चौधरी की ओर से सौ ट्रैक शूटकेश संस्थान के सदस्यों को देने घोषणा की गयी, जिसका वितरण जनवरी माह में एक समारोह आयोजित कर किया जाएगा. मौके पर राकेश रंजन, अमरेंद्र पांडेय, मो अमीरुल हक, टीपू सुल्तान, धनंजय चौधरी, नागेश्वर कुमार, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, मो अमिन अली, मो ईश्तेयाक मंसूरी, चंदन कुमार, सागर कुमार, मो गुलजार, अंकुश कुमार राही व श्याम पंडित समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version