उच्चत्तर शक्षिा में अभिरुचि को शैक्षणिक भ्रमण
उच्चत्तर शिक्षा में अभिरुचि को शैक्षणिक भ्रमण \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई -3 विद्यालय भ्रमण के दौरान नवोदय शिवहर. छात्रों में उच्चत्तर शिक्षा में अभिरुचि पैदा करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुशहर का भ्रमण कराया गया. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक सुबोध कुमार यादव व इतिहास शिक्षक विद्ययानंद कुमार के नेतृत्व में […]
उच्चत्तर शिक्षा में अभिरुचि को शैक्षणिक भ्रमण \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई -3 विद्यालय भ्रमण के दौरान नवोदय शिवहर. छात्रों में उच्चत्तर शिक्षा में अभिरुचि पैदा करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुशहर का भ्रमण कराया गया. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक सुबोध कुमार यादव व इतिहास शिक्षक विद्ययानंद कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विद्यालय भ्रमण किया. शिक्षक द्वय ने बताया कि छात्रों में उच्चत्तर शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करने, बेहतर कैरियर के लिए प्रेरित करने, बेहतर शैक्षणिक परिवेश के विकास में सहयोग के लिए वर्ग 8,9 व 10 के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया है. शनिवार को 10:30 के बाद छात्र विद्यालय में प्रवेश किये. जहां विद्यालय का फिल्ड व अन्य गतिविधि को देखकर बच्चे उत्साहित रहे. शारीरिक शिक्षक गोपाल कुमार ने छात्रों को जीम के बारे में जानकारी दी. उसके बाद कंप्यूटर शिक्षक राकेश कुमार ने कंप्यूटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया. उसके बाद छात्रों ने मुख्य भवन कक्ष का अवलोकन किया. ऊपरी तल पर छात्रों ने रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के सामग्री का अवलोकन किया. कुशहर के वरीय शिक्षक दिलीप कुमार व प्राचार्य अबुजफर आलम ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर शिक्षक वीरेंद्र कुमार सुमन, रामजनम, वीभा कुमारी, निभा, सेवानिवृत्त प्राचार्य सत्यदेव सिंह ने सहयोग किया. भ्रमण में नवोदय के शिक्षक कमलेश कुमार, विंदु एमपी सभ्यता कुमारी, बबिता कुमारी मौजूद थी. इधर नवोदय के प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने कुशहर के शिक्षकों को धन्यवाद दिया है.