अपराध नियंत्रण के लिए मिली पांच बाइक
अपराध नियंत्रण के लिए मिली पांच बाइक फोटो-9 बाइक के साथ मुंशी बीके चौधरी.बेलसंड. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन गश्त लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा थाने को पांच बाइक दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने सोमवार को बताया कि एसपी द्वारा विशेष तौर पर अपराध नियंत्रण के लिए उक्त बाइक […]
अपराध नियंत्रण के लिए मिली पांच बाइक फोटो-9 बाइक के साथ मुंशी बीके चौधरी.बेलसंड. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन गश्त लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा थाने को पांच बाइक दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने सोमवार को बताया कि एसपी द्वारा विशेष तौर पर अपराध नियंत्रण के लिए उक्त बाइक मिली है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बाइक से सघन गश्ती के साथ अपराधियों की धड़-पकड़ में सहूलियत होगी. मालूम हो कि दुरुह ग्रामीण क्षेत्र में जहां चारपहिया वाहन जाने में परेशानी हैं, वहां बाइक का इस्तेमाल किया जायेगा.