160 किलो खैनी के साथ 6 तस्कर धराये

160 किलो खैनी के साथ 6 तस्कर धराये फोटो नंबर-8, पुलिस गिरफ्त में तस्कर. बैरगनिया. सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला के कटहरिया बाजार के समीप से पुलिस ने 160 किलो खैनी के साथ 6 तस्कर पकड़ा है. उक्त तस्कर बैरगनिया प्रखंड के ललबकेया नदी के किनारे से खैनी ला रहे थे. पुलिस सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

160 किलो खैनी के साथ 6 तस्कर धराये फोटो नंबर-8, पुलिस गिरफ्त में तस्कर. बैरगनिया. सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला के कटहरिया बाजार के समीप से पुलिस ने 160 किलो खैनी के साथ 6 तस्कर पकड़ा है. उक्त तस्कर बैरगनिया प्रखंड के ललबकेया नदी के किनारे से खैनी ला रहे थे. पुलिस सूचना के आधार पर 6 साइकिल पर लदे खैनी को जब्त किया है. इसकी पुष्टि करते हुए सब इंस्पेक्टर हरी मोक्तान ने बताया कि तस्करों में रौतहट जिला के शीतलपुर सुरेश यादव, महावीर पटेल, बारा जिला के पटेरवा का प्रदीप कुमार, मनोहर लाल जायसवाल, प्रभु साह व अनिल पांडेय शामिल हैं. जब्त खैनी को गौर भंसार के हवाले कर दिया गया है, तो तस्करों से जिला पुलिस कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नये एसपी गणेश रेग्मी के पदभार संभालने के बाद से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version