शांति व्यवस्था को ले फ्लैग मार्च

शांति व्यवस्था को ले फ्लैग मार्च फोटो नंबर-4, फ्लैग मार्च में शामिल थानाध्यक्ष व अन्य. बोखरा. नानपुर व बोखरा प्रखंड क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने एसएसबी जवानों की मदद से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. नानपुर, मझौर, खरका, भाउर, पतनुका व अन्य गांवों का भ्रमण करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

शांति व्यवस्था को ले फ्लैग मार्च फोटो नंबर-4, फ्लैग मार्च में शामिल थानाध्यक्ष व अन्य. बोखरा. नानपुर व बोखरा प्रखंड क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने एसएसबी जवानों की मदद से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. नानपुर, मझौर, खरका, भाउर, पतनुका व अन्य गांवों का भ्रमण करने के बाद थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च करने के साथ ही छापेमारी भी की जा रही है. यह क्षेत्र शांत रहा है, बावजूद फ्लैग मार्च किया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से संदिग्ध, असामाजिक तत्व व अपराधियों को देखते ही पुलिस को फोन पर सूचना देने की अपील की. उनका कहना था कि पुलिस व आम जनता के बीच बेहतर तालमेल होने के बाद ही क्षेत्र में शांति कायम संभव है.

Next Article

Exit mobile version