बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें : लवली

बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें : लवली डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधितसीतामढ़ी. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने एक प्रभुता संपन्न समता मूलक, पंथ निरपेक्ष, समाजवादी संविधान दिया. कहते हैं कि महापुरुषों का जन्म कष्टों से होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें : लवली डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधितसीतामढ़ी. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा(सेकुलर) की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने एक प्रभुता संपन्न समता मूलक, पंथ निरपेक्ष, समाजवादी संविधान दिया. कहते हैं कि महापुरुषों का जन्म कष्टों से होता है. दुखों और कष्टों ने ही महापुरुषों का मार्ग प्रशस्त किया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीमती आनंद ने कहा कि कीचड़ में ही कमल खिलता है और कांटो के बीच खिल कर ही गुलाब अपना पराग बांटता है. बचपन से मृत्युपर्यंत बाबा साहब आंबेडकर पग-पग पर लांछन, अपमान, उपेक्षा, कष्ट झेलते और पिछड़ों, दलितों, औरतों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे. यह सोच कर आश्चर्य और विस्मय से हम अचंभित रह जाते हैं कि यदि बाबा साहब आंबेडकर नहीं होते तो समाज में सदियों से शोषित हम पिछड़ों, दलितों और औरतों का हश्र क्या होता? उन्होंने हमें बताया गिर कर उठो और जीने के लिए लड़ो.

Next Article

Exit mobile version