राम प्रसाद के खेत में फसल कटनी

राम प्रसाद के खेत में फसल कटनी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई-3शिवहर. डीएम राजकुमार की देखरेख में सुंदरपुर गांव निवासी रामप्रसाद यादव के खेत में धान फसल की कटनी की गयी. चयनित प्लॉट में 10 गुणे 5 क्षेत्र की कटनी की गयी, जिसमें 26 किलो 300 ग्राम धान प्राप्त हुआ. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ वैसुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:33 PM

राम प्रसाद के खेत में फसल कटनी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई-3शिवहर. डीएम राजकुमार की देखरेख में सुंदरपुर गांव निवासी रामप्रसाद यादव के खेत में धान फसल की कटनी की गयी. चयनित प्लॉट में 10 गुणे 5 क्षेत्र की कटनी की गयी, जिसमें 26 किलो 300 ग्राम धान प्राप्त हुआ. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश,डीटीओ व शिवहर बीडीओ मौजूद थे.शादी के नियत से अपहरण की प्राथमिकीशिवहर. नगर थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी सुरेंद्र राम ने थाना में पुत्री रसना काल्पनिक नाम के शादी के नियत से अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पड़ोसी निरंजन राम को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामला 27 नवंबर का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.वाहन चेकिंगशिवहर. नगर थाना पुलिस ने नगर के पुराना डीएम आवास व फतहपुर के पास सघन वाहन चेकिंग किया. करीब सौ से अधिक गाड़ियों की चेकिंग की गयी, जिसमें एक कागजात विहीन वाहन को डीटीओ को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त जानकारी नगर थानाध्यक्ष गणेश राम ने दी है.

Next Article

Exit mobile version