राशि समायोजन नहीं करने की शिकायत
राशि समायोजन नहीं करने की शिकायत पुपरी. अनुमंडल के बहेड़ा गांव निवासी सोनू मेहता ने विद्युत कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन देकर ओटीएस योजना के तहत विपत्र की राशि जमा करने के बाद भी विपत्र मे समायोजन नहीं होने की शिकायत की है. कहा है कि योजना के अंतर्गत 25 […]
राशि समायोजन नहीं करने की शिकायत पुपरी. अनुमंडल के बहेड़ा गांव निवासी सोनू मेहता ने विद्युत कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन देकर ओटीएस योजना के तहत विपत्र की राशि जमा करने के बाद भी विपत्र मे समायोजन नहीं होने की शिकायत की है. कहा है कि योजना के अंतर्गत 25 फरवरी 14 को विपत्र की कुल राशि 12580 रुपये जमा कराया, जिसका आज तक समायोजन नहीं किया गया है. लिहाजा उसके बाद से वे नये विपत्र की राशि को जमा नहीं करा पा रहे हैं. बताया है कि बिल पर विभाग द्वारा डीपीएस चार्ज भी जोड़ा जा रहा है. समायोजन के लिए पूर्व में भी कई आवेदन दिया जा चुका है, बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा है. आवेदक सोनू ने कार्यपालक अभियंता से जमा राशि को समायोजन करने की मांग की है.