हमला कर भाग रहे बदमाश को कांस्टेबल ने दबोचा
हमला कर भाग रहे बदमाश को कांस्टेबल ने दबोचा फोटो नंबर-26, 27 जख्मी युवक व पुलिस हिरासत में आरोपित युवकसीतामढ़ी. नगर के कारगिल चौक स्थित एक दुकानदार पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर भाग रहे बदमाश को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात प्रशिक्षु कांस्टेबल विकास कुमार यादव ने करीब 500 मीटर की दूरी तक […]
हमला कर भाग रहे बदमाश को कांस्टेबल ने दबोचा फोटो नंबर-26, 27 जख्मी युवक व पुलिस हिरासत में आरोपित युवकसीतामढ़ी. नगर के कारगिल चौक स्थित एक दुकानदार पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर भाग रहे बदमाश को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात प्रशिक्षु कांस्टेबल विकास कुमार यादव ने करीब 500 मीटर की दूरी तक खदेड़ कर धर दबोचा. घटना सोमवार की शाम की है. हमला में स्थानीय राम एकबाल साह का पुत्र राहुल कुमार जख्मी हो गया. उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया गया. जख्मी युवक ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में एक दंपति किराया पर रहता है. गत तीन-चार दिनों से दो-तीन युवक उसके घर पर आ कर ताक-झांक करता था. घटना के समय भी हमलावर युवक राजोपट्टी अंसारी मुहल्ला निवासी राजा खान का भाई पूर्व की तरह किरायेदार के साथ छेड़खानी करने की नीयत से ताक -झांक कर रहा था. पकड़े जाने के बाद राजा खान का भाई उससे माफी मांग लिया. मामला शांत हो गया. उसी समय राजा खान लोहे के रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर जख्मी करने के बाद भागने लगा, जिसे शोर मचाने के बाद ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. हिरासत में लिए गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं जख्मी राहुल कुमार का बयान दर्ज किया जा रहा था.